रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के उरला औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक डामर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना बोरझरा स्थित बालाजी कार्बन एंड रिफैक्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में घटी। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना उरला थाना क्षेत्र की है। फैक्ट्री में अचानक आग लगने के कारण वहां मौजूद कर्मचारियों और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई। मामले की जांच जारी है और फैक्ट्री प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 जून 2025
processing please wait...