मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर अपनी आगामी फिल्म मालिक की रिलीज़ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में मानुषी राजकुमार राव के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। यह एक दमदार गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जो 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। वहीं, फैंस की नजर अब उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर टिक गई है, जिसमें उन्होंने एक ऐसी मिरर सेल्फी साझा की है जिसने नए प्रोजेक्ट की अटकलों को हवा दे दी है। हाल ही में मानुषी ने मुंबई के एक डांस रिहर्सल स्टूडियो से अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस तस्वीर में वह ऑल-ब्लैक लुक में नजर आईं फिटेड क्रॉप टॉप, ढीली कार्गो पैंट्स और सफेद स्नीकर्स पहने हुए, उनका लुक पूरी तरह से प्रोफेशनल डांसर जैसा लग रहा था। उन्होंने कैप्शन में सिर्फ स्नीक पीक लिखा, लेकिन उनकी तैयारी और ड्रेसिंग स्टाइल ने यह इशारा कर दिया कि मानुषी किसी खास प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही हैं। अब सवाल उठ रहा है कि यह तैयारी किसके लिए है? क्या यह किसी डांस बेस्ड म्यूजिक वीडियो के लिए है, या फिर वह किसी बड़े फिल्म प्रोजेक्ट में एक बार फिर चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने वाली हैं? कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि वह सिर्फ अपने डांस स्किल्स को निखार रही होंगी। हालांकि, जब तक मानुषी खुद इसका खुलासा नहीं करतीं, अटकलें जारी रहेंगी। एक्टिंग करियर की बात करें तो मानुषी ने फिल्मों के चयन में खासा विवेक दिखाया है। वह लगातार नए और अलग-अलग किरदारों को चुन रही हैं, जिससे उनकी बहुपरतीय प्रतिभा सामने आ रही है। मालिक में वह पारंपरिक भारतीय परिधान में एक बिना ग्लैमर लुक वाली भूमिका में नजर आएंगी, जो उनके करियर के लिए एक नया मोड़ साबित हो सकता है। इसके बाद वह तेहरान में जॉन अब्राहम के साथ एक्शन करती नजर आएंगी। सुदामा/ईएमएस 16 जून 2025
processing please wait...