क्षेत्रीय
16-Jun-2025
...


तेरहवीं में शामिल होने ग्वालियर गया था परिवार, चोरो ने चटका दिया ताला -नगदी, जेवरात सहित एक्टिवा भी लेकर हो गये चंपत भोपाल(ईएमएस)। छोला मंदिर थाना इलाके में स्थित सागर सिटी कॉलोनी मालीखेड़ी में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरो ने नगदी, सहित कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं घर की तलाशी लेने के दौरान बदमाशो के हाथ एक्टिवा की चाबी भी लग गई थी। तब बदमाश जाते समय पोर्च में खड़ी एक्टिवा भी लेकर चंपत हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रोशनी विश्वकर्मा पति प्रीतम चंद्रा विश्वकर्मा (29) सागर सिटी कॉलोनी, मालीखेड़ी, छोला मंदिर में रहती हैं और गृहणी हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि रिश्तेदारी में तेरहवीं का कार्यक्रम होने के चलते वह बीती 9 जून को परिवार सहित ग्वालियर चली गई थी। दो दिन पहले वापस लौटने पर देखा तो मकान के मुख्य गेट पर लगा ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि बदमाशों ने अलमारी का लॉकर तोड़ कर उसमें रखी नगदी और पुराने जेवर चोरी कर लिये। घर की तलाशी में आरोपियों के हाथ एक्टिवा की चाबी लग गई थी। चाबी मिलने के कारण वह पोर्च में खड़ी एक्टिवा भी चुराकर ले गए। आरोपियो का सुराग जुटाने के लिये पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 16 जून