छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मोहखेड़ थाना अंतर्गत ईमलीखेड़ा के समीप बैतूल मार्ग पर मंगलवार रात एक तेज रफ्तार डंपर ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार युवक और एक ८० वर्षीय बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई है। उपचार के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद आक्रोषित ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी। इधर घटना की सूचना मिलते ही मोहखेड़ा थाना की उमरानाला पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोषित ग्रामीणों को समझाईश देकर मामले को शांत कराया। हालांकि इस दौरान कुछ देर के लिए दोनों तरफ का आवागमन बाधित रहा। घटना के बाद डंपर वाहन चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। मामले में उमरानाला चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मों ने बताया कि बाडाबोह निवासी बाईक सवार आकाश पिता देवराव भलावी (३०) अपने दादा गद्दू भलावी को लेकर घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बैतूल की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार गिट्टी से भरे डंपर चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में दादा और पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईएमएस/मोहने/ 17 जून 2025
processing please wait...