राष्ट्रीय
नई दिल्ली (ईएमएस)। संभल हिंसा के मामले में आरोपी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क सहित 23 आरोपियों के खिलाफ जिला न्यायालय की सांसद-विधायक अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई है। यह चार्जशीट 1000 पेज की बताई जा रही है। मालूम हो कि संभल की विवादित जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में यहां हिंसा भड़की थी। इस हिंसा के मामले में संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान वर्क नामजद आरोपी है। सपा सांसद के अलावा मस्जिद कमेटी के साथ-साथ कई अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस की जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की गई है। सुबोध\१८\०६\२०२५
processing please wait...