राष्ट्रीय
17-Jul-2025


नई दिल्ली/इंदौर (ईएमएस)। भारत के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों ने आज एक नई तस्वीर पेश की। अहमदाबाद को सबसे स्वच्छ बड़े शहर का ताज पहनाया गया, जिसके बाद भोपाल और लखनऊ ने अपनी जगह बनाई। वहीं, इंदौर, सूरत, नवी मुंबई, और विजयवाड़ा ने स्वच्छता में अपने बेजोड़ प्रदर्शन से एक नई पहचान बनाई है – इन्हें प्रतिष्ठित सुपर स्वच्छ लीग सिटीज़ में शामिल किया गया है। गुरुवार को घोषित सर्वेक्षण परिणामों में 4,500 से अधिक शहरों से 14 करोड़ लोगों ने भागीदारी की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने स्वयं इन शहरों को सम्मानित किया, जहाँ केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित थे। मंत्रालय ने बताया कि यह वर्ष कम उपयोग करें, पुनः उपयोग करें, पुनर्चक्रण करें (3R) के मंत्र पर केंद्रित था। सुपर स्वच्छ लीग में 3 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में नोएडा सबसे स्वच्छ शहर के रूप में उभरा, जिसके बाद चंडीगढ़ और मैसूर रहे। यह सर्वेक्षण न केवल शीर्ष शहरों को बल्कि मजबूत संभावना और प्रगति दिखाने वाले छोटे शहरों को भी पहचानता और प्रोत्साहित करता है। प्रकाश/17 जुलाई 2025