क्षेत्रीय
18-Jun-2025
...


धार (ईएमएस)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार श्री अभिषेक चौधरी की अध्यक्षता में आरपीएलसी की जिला स्तर की कार्यशाला सम्पन हुई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया की जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर जैव विविधता समिति कि क्षमतावर्धन करने की बात के साथ-साथ जन जैव विविधता रजिस्टर के अपडेटेशन की बात की गई, जिसके लिए जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत का सहयोग रीजनरेटिव प्रोडक्शन लैंडस्केप कोलेबोरेटिव (RPLC) को मिलेगा। साथ ही, दो सप्ताह के अंदर पौधा रोपण की साइट चयन कर, पौधा रोपण के लिए योजना बनाने निर्देश दिए, जिससे जल्द से जल्द रीजनरेटिव प्रोडक्शन लैंडस्केप कोलेबोरेटिव (RPLC) क्षेत्र में इन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। परियोजना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में जि.पी.डी.पी. में जैव विवधता का नियोजन कर RPLC कार्यक्रम में कार्यरत संस्था के माध्यम से जनपद और ग्रामपंचायत स्तर से कन्वर्जेन्स में कार्य किया जाएगा । रीजनरेटिव प्रोडक्शन लैंडस्केप कोलेबोरेटिव (RPLC) का गठन वैश्विक संस्थाये लाउड्स फाउंडेशन, आईडीएच, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा किया गया है, जिसमे तहत किसान कल्याण कृषि विकास, मध्य प्रदेश शासन के साथ 10 जिलों में प्रायोगिक करने के लिए MOU किया गया है, जिसमे धार एक है, आरपीएलसी सहयोगात्मक कृषि पारिस्थितिक तंत्र को बढ़ावा देने के लिए एक नया क्षेत्राधिकार बहुहितधारक मॉडल है जिसमे मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभाग, क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवी संस्थाये, प्रायवेट कंपनीया, किसान संगठन (FPOs ) सम्मलित है, जो प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने, रीजनरेटिव प्राकृतिक उत्पादन को बढ़ावा देकर बाजार उन्मुख बनाना है जिससे किसानो को आर्थिक लाभ हो । कार्यशाला का विषय परियोजना के अंतर्गत गतिविधियों, कार्य की प्रगति की जानकारी सभी डिपार्टमेंट के अधिकारियों तक पहुँचाना एवं आगे की कार्ययोजना में कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र , राष्ट्रीय आजीविका मिशन इत्यादि विभागों को शामिल करना निर्धारित किया गया। कार्यशाला में रीजनरेटिव प्रोडक्शन लैंडस्केप कोलेबोरेटिव सेक्रेटेरिएट भोपाल अमोल गवांडे ने परियोजना की कार्य की प्रगति को सभी के सामने प्रस्तुत किया जिसके अंतर्गत धार जिले के उमरबन, मनावर, धरमपुरी, कुक्षी, डही ब्लॉक के लगभग 262 गावों में कार्य चल रहा हैं, जिसमे लैंडस्केप मोड पर कार्य चालू हैं, जी.आई.एस. मैपिंग कर वाटरशेड चित्रित किये गए हैं जहा सभी विभागों खासकर ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत के सहयोग से कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। क्लस्टर अप्रोच के तहत विभिन्न गांवों में वाटरशेड डेवलपमेंट की गतिविधियों जैसे खेत मेड बंधान, खेत तालाब, कंटूर ट्रेंच, जैव विविधता इत्यादि पर कार्य हो रहा है, और रेजेनरेटिव, जैविक एवं प्राकृतिक खेती के द्वारा कृषि उत्पादों को प्रोमोट किया जा रहा है तथा किसानों को बेहतर बाजार दिलाने पर कार्य किया जा रहा है जिसमें अभी तक एंडीटैक्स, बेस्ट सेलर, एच एंड एम, जयंती स्पासेस आदि प्राइवेट कंपनियों को पुनर्योजी उत्पादों के लिए धार जिले से एफपीसी के साथ टाईअप कर रीजनरेटिव प्रोडक्शन लैंडस्केप कोलेबोरेटिव (RPLC) परियोजना के द्वारा जोड़ा जाएगा।, इन सभी कंपनियों के प्रतिनिधि आज की मीटिंग में उपस्थित थे। परियोजना का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाने, कार्बन उत्सर्जन को कम करने व मिट्टी, पानी, जैव विविधता, महिलाओ की भागीदारी, मूल्य सवर्धन, बाजार, किसान संगठन के माध्यम से सतत सप्लाई चैन आदि पर केंद्रित है। कार्यशाला में यह भी सुनिश्चित किया गया कि RPLC परियोजना के क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग परियोजना के कार्य में सहयोग करे, जिसकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के नेतृत्व में समीक्षा बैठक में की जाएगी, जिसे उपसंचालक कृषि फैसिलिटेट करेंगे, सभी संबंधित डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि, CEO जनपद पंचायत उमरबन, मनावर, धरमपुरी, कुक्षी, डही तथा RPLC सेक्रेटेरिएट, आसा (ASA), कार्ड (CARD), आगाखान (AKRSPI), समर्थन, डीएससी और जनसाहस संथाये एनजीओ के जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहकर परियोजना की प्रगति पर प्रकाश डालेंगे और अभिसरण को बढ़ावा देंगे। ईएमएस/मोहने/ 18 जून 2025