गुना (ईएमएस)। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण गुना साथी अभियान अंतर्गत रेलवे स्टेशन गुना पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। वंदना त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना एवं श्री सर्वेश चतुर्वेदी जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली द्वारा चलाए जा रहे साथी अभियान के संबंध में स्थानीय रेल्वे स्टेशन का भ्रमण कर आमजन को साथी अभियान के अंतर्गत निराश्रित बालकों के आधार कार्ड बनवाये जाने के लिये प्रेरित किया गया। इस अवसर पर आयोजित किये गये विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से श्रीमती वंदना त्रिपाठी सचिव द्वारा उपस्थित जनसमूह को बताया गया कि नालसा द्वारा चलाए जा रहे साथी अभियान के अंतर्गत निराश्रित बच्चों के आधार कार्ड बनवाये जाने है। यदि आपके आसपास भी ऐसे निराश्रित बच्चे जिनके माता पिता नहीं है उनकी जानकारी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपलब्ध करावे जिससे कि उनके आधार कार्ड बनवाये जाकर उन्हे शासन की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ प्राप्त हो सके। उक्त अवसर पर सर्वेश चतुर्वेदी जिला विधिक सहायता अधिकारी गुना द्वारा आमजन को नालसा की आशा योजना, जागृति योजना, डॉन योजना, अपराध पीडित प्रतिकर योजना, नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों हेतु विधिक सेवा योजना के साथ ही नि:शुल्क हेल्पलाईन नंबर 15100, नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाकर लाभांवित किया गया। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)