राष्ट्रीय
24-Jun-2025


ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने के पाकिस्तान के प्रस्ताव को बचकाना बताया श्रीनगर,(ईएमएस)। पीडीपी की अध्यक्ष और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ईरान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहाकि इजरायल के साथ संघर्ष के बाद मुस्लिम देशों के देश के नेता के रूप में ईरान महबूत हुआ है। महबूबा ने कहाकि ईरान ने अमेरिका और इजरायल को उसके घुटनों पर ला दिया। महबूबा ने कहा कि मैं ईरानी नेतृत्व के साहस और दृढ़निश्चय का सम्मान करती हूं। यहां के लोगों ने सेना ने जिस तरह से लड़ाई लड़ी है वह तारीफ के काबिल है। महबूबा ने कहा उनके पास परमाणु हथियार नहीं है, लेकिन विश्वास और शहीद होने इच्छाशक्ति है। पीडीपी मुखिया ने अपने बयान में इजरायल को अमेरिका का चापलूस बताया। उन्होंने कहाकि ईरान ने अमेरिका और उसके चापलूस देश इजरायल को घुटने टेकने पर मजबूर किया। आज डोनाल्ड ट्रंप संघर्ष विराम के बारे में बात कर रहे हैं। इसका मतलब है कि अब तक के युद्ध का परिणाम अमेरिका और इजरायल की अपेक्षा के बिल्कुल विपरीत रहा है। महबूबा ने कहा कि इस युद्ध ने ईरान को मुस्लिम देशों के नेतृत्वकर्ता की तरह उभारा है। हालांकि अन्य मुस्लिम देशों ने अधिक कुछ किया नहीं। उन्होंने अमेरिका पर हमला बोलकर कहा कि यह देश मुस्लिम देशों पर अपनी मर्जी से हमला करने का आदती है। चाहे वह इराक हो, अफगानिस्तान, लीबिया या सीरिया। इस दौरान महबूबा ने पाकिस्तान द्वारा ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने संबंधी प्रस्ताव पर भी टिप्पणी की। उन्होंने पाकिस्तान के प्रस्ताव को बचकाना और प्रीमैच्योर बताया। उन्होंने कहाकि यह निराशाजनक है कि पाकिस्तान ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामकित करने की बात कही। आशीष दुबे / 24 जून 2025