ग्वालियर ( ईएमएस ) | जनसनुवाई में आने वाली समस्याओं का निराकरण गंभीरतापूर्ण के साथ संतुष्टिपूर्ण करें। जिससे आवेदक को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बार बार जनसुनवाई के चक्कर न लगाने पडें। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने संबंधित अधिकारियांे को जनसुनवाई में दिए। जनसुनवाई में अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिकरवार, अनिल दुबे, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में मेट्रो टॉवर में चल रही बिना अनुमति लिफ्ट की शिकायत रेजिडेंट एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट ऋषि कुमार कटारे ने आज निगमायुक्त श्री संघ प्रिय से जनसुनवाई में की। साथ ही वार्ड 10 तानसेन टॉकीज के पास छोटा बाजार निवासी श्री ओमप्रकाश जाटव ने आवेदन देते हुए बताया कि किलातलहटी में अनाधिकृत रूप से खुदाई कर अवैध कब्जा कर तानसेन टॉकीज के पास 5000 वर्गफुट में अवैध निर्माण किया जा रहा है, आवेदक ने उचित कार्यवाही के संबंध में, वार्ड 2 झाडू वाला मोहल्ला शिव नगर घोसीपुरा निवासी श्री महावीर सिंह राजावत ने आवेदन देते हुए बताया कि जयंत सिंह चंदेल द्वारा शासकीय गली पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण किया जा रहा है। आवेदक ने उचित कार्यवाही के संबंध में, वार्ड 7 प्रसाद नगर सुनहरी वाली गली के समस्त निवासीगणों ने आवेदन देते हुए बताया कि कॉलोनी में अवैध डेयरियों द्वारा गोबर नाली में बहाने से सीवर चौक हो रहे हैं तथा बीमारियां भी फैल रहीं हैं, आवेदकों ने उचित कार्यवाही के संबंध में, वार्ड 7 सती विहार के निवासीगणों ने आवेदन देते हुए बताया कि रवि सिकरवार द्वारा सरकारी रास्ते पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान का निर्माण कर रहा है, आवेदकों ने उचित कार्यवाही के संबंध में, महाराज बाडा सराफा के दुकानदारों ने आवेदन देते हुए बताया कि गौतम कोठारी द्वारा तलघर में अवैध रूप से व्यापार किया जा रहा है, जबकि सराफा में पार्किंग की समस्या है, जिससे इनके कर्मचारी एवं ग्राहक सडक पर वाहन खडे करते हैं, आवेदकों ने उचित कार्यवाही के संबंध सहित अनेक समस्याओं के आवेदन आवेदकों ने निगमायुक्त को दिये। निगमायुक्त ने सुनवाई करते हुए कुछ समस्याओ का निराकरण त्वरित करते हुए बांकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई, नामांतरण आदि से संबंधित 35 से अधिक आवेेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश निगमायुक्त ने दिए।