_*गुना (ईएमएस)।* कलेक्टोरेट सभागार में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भारत सरकार के संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। बैठक में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिले में संचालित प्रमुख विकास परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं की व्यापक समीक्षा की गई। इनमें सीएम राइज विद्यालय, क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय, जिला चिकित्सालय गुना के नवीनीकरण, प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज हेतु चिन्हित भूमि, श्री माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना, पन्नेहटी व ग्वालटोरिया परियोजनाएं, बहु-खेल परिसर, अमृत जल योजना, रिंग रोड, ऑडिटोरियम निर्माण तथा नगर सौंदर्यीकरण जैसे विषय सम्मिलित रहे। विकास कार्यों को मिली गति और स्पष्ट दिशा बैठक के आरंभ में विभागीय अधिकारियों द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से योजनाओं की प्रगति बताई गई। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने बहु-खेल परिसर की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि परिसर के दोनों मुख्य द्वार सडक़ की दिशा में हों, जिससे वहां तक पहुंचना सुगम हो सके। वालटोरिया सिंचाई परियोजना के अंतर्गत लंबित रजिस्ट्री कार्यों पर चर्चा करते हुए गुना एसडीएम श्रीमती शिवानी पांडे ने जानकारी दी कि अधिकांश रजिस्ट्री पूर्ण हो चुकी हैं, शेष लोग रोजगार हेतु अन्यत्र चले गए हैं। इस पर श्री सिंधिया ने निर्देश दिए एक विशेष टीम गठित कर ऐसे हितग्राहियों से उनके निवास स्थल पर संपर्क कर रजिस्ट्री कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए, जिससे परियोजना में कोई बाधा न आए। नगर की सांस्कृतिक पहचान को समाहित कर किया जाए विकास केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने नगरपालिका द्वारा किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की सराहना करते हुए निर्देश दिए गुना की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विशिष्टता को ध्यान में रखते हुए नगर प्रवेश द्वारों का डिज़ाइन तैयार किया जाए। उन्होंने वृक्षारोपण व जनसहभागिता आधारित सौंदर्यीकरण की दिशा में भी पहल के निर्देश दिए। छात्रावासों की स्थिति पर विशेष चर्चा केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने निर्देशित किया जिले के समस्त छात्रावासों का भौतिक सर्वेक्षण कर उन्हें ‘अ’, ‘ब’ और ‘स’ श्रेणी में वर्गीकृत किया जाए। जो भवन जर्जर अवस्था में हैं, उन्हें तत्काल बंद कर उनके स्थान पर नवीन छात्रावास निर्माण के प्रस्ताव प्रभारी मंत्री को प्रेषित किए जाएं। योजनाओं की पारदर्शिता व प्रगति रिपोर्ट पर बल प्रधानमंत्री जनमन योजना एवं अमृत योजना की समीक्षा करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कार्यान्वयन में पारदर्शिता सर्वोपरि है। प्रत्येक योजना में प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की लिखित रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य के अनुपात में ही निधियों का उपयोग सुनिश्चित हो। प्रशासन की संवेदनशील पहल बैठक में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने जानकारी देते हुए कहा प्रशासन द्वारा मानसिक रूप से असहाय श्रमिक को मुक्त कर उसका मानवीय पुनर्वास किया गया। केंद्रीय मंत्री ने इस संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए इसे प्रशासनिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। बैठक में बताया गया गुना जिला ईट राइस रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। युवा संगम जैसे नवाचारों के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार व कौशल विकास से जोड़ा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी ने बताया उनकी प्राथमिकता अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क को तोडऩे की रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण कार्यवाहियां की गई हैं। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही सक्रिय भागीदारी बैठक में विधायक गुना श्री पन्नालाल शाक्य, चांचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची, विधायक बमोरी ऋषि अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द्र धाकड़, उपाध्यक्ष सारिका लुंबा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता अरविन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष धरम सोनी, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह सलूजा, सहित सांसद प्रतिनिधिगण एवं अन्य जनप्रतिनिधगण तथा कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी, वनमण्डलाधिकारी अक्षय राठौर, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे, एसडीएम गुना शिवानी पाण्डे,सहित समस्त जिलाधिकारी उपस्थित रहे। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)