महापौर श्रीमती मालती राय ने जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों व न्यू मार्केट व्यापारी संघ की संयुक्त बैठक में दिए निर्देश भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय ने निर्देशित किया है कि राजधानी के व्यस्तम बाजारों में एक न्यू मार्केट को अतिक्रमण मुक्त बाजार बनाया जाए। श्रीमती राय ने न्यू मार्केट एवं आसपास के क्षेत्रों से अतिक्रमणों को सख्ती के साथ हटाने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने उक्त निर्देश जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियांे एवं न्यू मार्केट व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए साथ ही निगम द्वारा अतिक्रमणों के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही में सहयोग का आव्हान भी न्यू मार्केट व्यापारी संघ से किया। बैठक में एसडीएम टी.टी.नगर श्रीमती अर्चना शर्मा रावत, महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी शैलेन्द्र सिंह भदौरिया के अलावा न्यू मार्केट व्यापारी संघ के पदाधिकारी मौजूद थे। महापौर श्रीमती मालती राय ने बुधवार को आईएसबीटी स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में राजधानी के व्यस्ततम बाजार न्यू मार्केट को अतिक्रमण मुक्त बनाने के संबंध में बैठक आहूत की। बैठक में महापौर श्रीमती राय ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों तथा व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि न्यू मार्केट हमारे शहर की शान है और हमारा प्रयास है कि सभी बाजार क्षेत्रों में आने वाले नागरिकों एवं व्यवसायियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। महापौर श्रीमती राय ने जिला प्रशासन एवं निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि न्यू मार्केट बाजार के अंदर एवं बाहरी क्षेत्रों को अतिक्रमणों से मुक्त कराने की कार्यवाही सख्ती से की जाए और यह व्यवस्था भी सुनिश्चित करें कि एक बार अतिक्रमण हटाये जाने के बाद पुनः अतिक्रमण न हो। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि न्यू मार्केट में अतिक्रमणों पर सतत रूप से निगरानी रखी जाए यदि कोई अतिक्रमण करता है तो उसे तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। महापौर श्रीमती राय ने न्यू मार्केट व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से भी चर्चा की और बाजार आने वाले ग्राहकों व व्यापारियों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही में सतत रूप से सहयोग करने का आव्हान किया साथ ही बेहतर सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु सुझाव भी आमंत्रित किए। हरि प्रसाद पाल / 02 जुलाई, 2025