03-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी को बारापुला फेज 3 परियोजना के लिए सीईसी से पेड़ों को काटने की सैद्धांतिक रूप से मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद शहर में बीते कई बरसों से अटकी पड़ी बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर परियोजना के पूरा होने का बड़ा रोड़ा दूर हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई सालों से अटके पड़े बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के पूरा होने में आ रही एक बड़ी मुश्किल दूर हो गई है। दरअसल रेखा गुप्ता सरकार के लोक विभाग (पीडब्ल्यूडी) को केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) से इस फ्लाईओवर के रास्ते में रोड़ा बन रहे 200 से ज्यादा पेड़ों को काटने की सैद्धांतिक अनुमति मिल गई है। जिसके बाद अधिकारियों का कहना है कि अब इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। मामले की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, पेड़ों की कटाई के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। मयूर विहार की तरफ करीब 274 पेड़ हैं, जिसके कारण यह परियोजना कई सालों से अटकी हुई है। जैसे ही हमें अंतिम मंजूरी मिल जाएगी, जमीन पर काम शुरू हो जाएगा। सीईसी भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वनरोपण और पेड़ काटने की अनुमति की निगरानी के लिए गठित पांच सदस्यीय समिति है। खास बात यह है कि इस परियोजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी और इसे 2017 तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। लेकिन विभिन्न वजहों से इसमें देरी होती रही। फिलहाल इसका 90 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा भी हो चुका है, लेकिन रास्ते में आ रहे करीब 200 पेड़ों की वजह से इसका काम रूक गया था। अब इन पेड़ों को काटने के लिए मिली पहले स्तर की अनुमति के साथ ही रुका हुआ काम भी पूरा होने उम्मीद जग गई है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/03/ जुलाई /2025