राज्य
04-Jul-2025


-टीकमगढ़ में 8 घंटे में 6 इंच बारिश, कई जिले हुई जलमग्न भोपाल,(ईएमएस)। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इस वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। टीकमगढ़ में गुरुवार रात 12 बजे से सुबह 7:30 बजे तक भारी बारिश हुई। करीब 8 घंटे में 6 इंच बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार सुबह जब लोगों की नींद खुली तो घरों में पानी भरा था। डिंडौरी में 24 घंटे में 7 इंच बारिश हुई है, यहां सड़कों पर दो फीट से ज्यादा पानी भर गया है। सिवनी नदी का पानी पुल पर आने से जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे बंद हो गया है। जिले में नर्मदा नदी में मंदिर डूब गया हैं। वहीं गुना में शुक्रवार अलसुबह तेज बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए। सड़कें तालाब बन गईं। एबी रोड पर तीन फीट भर गया है। यहां गाड़ियां भी डूब गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, श्योपुर, शिवपुरी और गुना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, विदिशा, रायसेन, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, राजगढ़, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में भी बारिश हो सकती है। उमरिया में शुक्रवार सुबह से बारिश हो रही है। 24 घंटे में जिले के बांधवगढ़ में 9.2 मिमी, मानपुर में 12.8 मिमी, पाली में 12.6 मिमी, नौरोजाबाद में 9.2 मिमी, चंदिया 84.8 मिमी, करकेली 10.9 मिमी, बिलासपुर में 4.3 मिमी बारिश हुई है। टीकमगढ़ और मंडला में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। टीकमगढ़ में पिछले 24 घंटे में औसत 6 इंच पानी गिरा, जबकि मंडला में औसत 3.6 इंच बारिश हुई। गुना में 2.1 इंच, छतरपुर के नौगांव में 1.3 इंच, श्योपुर में 1.2 इंच, रीवा में 1 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर रहा है। डिंडौरी में नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यहां जोगी टिकरिया पुल के पास बना मंदिर पानी में डूब गया। डिंडौरी जिला अस्पताल परिसर में घुटनों तक पानी भरा है। नपा कर्मचारी जेसीबी लेकर पहुंचे हैं। यहां पानी की निकासी कराई जा रही है। गोरखपुर कस्बे के पास सिवनी नदी का जलस्तर बढ़ने से अमरपुर जनपद मुख्यालय का संपर्क टूट गया है। खरमेर नदी उफान पर है। गुना में शुक्रवार अलसुबह हुई तेज बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। नानाखेड़ी इलाके में नाला उफन गया। एबी रोड पर तीन फीट तक जमा है। यहां गाड़ियां भी डूब गई हैं। सिराज/ईएमएस 04जुलाई25