-बोली- मेरा अपहरण नहीं हुआ मर्जी से शादी की है, उसे ढूंढना बंद करें दरभंगा,(ईएमएस)। समस्तीपुर की छात्रा मोनिका 27 जून से लापता थी, उसकी सकुशल बरामदगी के लिए छात्र संगठन ने सड़क पर प्रदर्शन किया। इन सबके बीच अब सात दिनों के बाद मोनिका ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शादीशुदा नजर आ रही है। साड़ी पहने है, मांग में सिंदूर है। वीडियो में वह कह रही है कि वह अपनी मर्जी से घर से आई है। उसका अपहरण नहीं हुआ है और उसने अपनी मर्जी से शादी की है। उसे ढूंढना बंद कर दें। वीडियो देखकर लग रहा है कि मोनिका पढ़कर पूरा मैसेज बोल रही है। उसने ये भी कहा कि सोशल मीडिया से मेरी तस्वीरें और वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसे तुरंत हटाया जाए। मोनिका समस्तीपुर के कर्पूरी गांव की रहनी वाली है। वह दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के सीएम कॉलेज की पीजी सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा है। मोनिका रोजाना समस्तीपुर से ट्रेन से कॉलेज आती थी। 27 जून को भी सुबह 7 बजे समस्तीपुर से निकली थी। लड़की के पिता पवन कुमार शर्मा ने बेटी के कॉलेज से नहीं आने पर खोजबीन की। कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज में मोनिका सुबह 8:59 बजे मेन गेट से कॉलेज में एंट्री करती दिख रही है। 9:02 बजे वो सेकेंड फ्लोर पर जाती नजर आई लेकिन छुट्टी के बाद कॉलेज से बाहर निकलते हुए नहीं दिखी। इसके बाद गुमशुदा होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बतादें गुरुवार की शाम मोनिका की बरामदगी की मांग को लेकर छात्र संगठन ने मार्च निकाला था। सिराज/ईएमएस 04जुलाई25