डोंबिवली, (ईएमएस)। डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने 2 करोड़ रुपये के ड्रग मामले में मुख्य फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया कि वह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदेश भाग रहा था। मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में असिल जाबर सुर्वे, मोहम्मद इसा मोहम्मद हनीस कुरेशी और मेहर फातिमा रिजवान देवजानी नामक महिला सहित तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद रहीम सलीम शेख उर्फ फरहान मामला दर्ज होने के बाद से फरार था। इस मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद रहीम सलीम शेख उर्फ फरान को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह विदेश भाग रहा था। बताया जा रहा है कि मोहम्मद शेख अलग-अलग देशों की यात्रा कर रहा है और उसके खिलाफ मुंब्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि बीते 27 जून को डोंबिवली के खोणी पलावा इलाके में एक हाई-प्रोफाइल बिल्डिंग में मानपाड़ा पुलिस ने छापा मारकर 2.12 करोड़ रुपये की करीब दो किलो एमडी ड्रग्स जब्त कर तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों में दो पुरुष और एक 21 वर्षीय लड़की शामिल है। तीनों आरोपी मुंब्रा के रहने वाले हैं और डोंबिवली की एक हाई-प्रोफाइल बिल्डिंग में फ्लैट किराए पर लेकर एमडी ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे। इस मामले में मुख्य आरोपी फरहान फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने हैदराबाद में गिरफ्तार किया है। संतोष झा- ०४ जुलाई/२०२५/ईएमएस