राज्य
04-Jul-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआईआर) द्वारा रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 9 जुलाई को अपने-अपने डीआरएम कार्यालयों पर रैली, धरना, मोर्चा जैसे बड़े पैमाने पर विरोध कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया गया है। संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस. के अध्यक्ष सी.एम. उपाध्याय व महामंत्री अशोक शर्मा के मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेल के भोपाल , कोटा, जबलपुर मंडलो के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालयो के समक्ष 9 जुलाई को होगा जो कि रेलवे कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय स्तर पर यह प्रदर्शन किया किया जायेगा| उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली, 8वें वेतन आयोग की शर्तों को अंतिम रुप देने, रेलवे में पदों के सृजन पर प्रतिबंध हटाना, निजीकरण, आउटसोर्सिंग और निगमीकरण को रोकने, जैसे मांगे शामिल हैं साथ ही रेलवे में नवनिर्मित परिसंपत्तियों के लिए पदों का सृजन, रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों की सेवा शर्तों में सुधार, कैडर पुनर्गठन और मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्त करने में तेजी लाने पीएनएम और डीसी/जेसीएम मंचों में लंबित मांगों का समाधान के मुद्दे शामिल है| सुनील साहू / मोनिका / 04 जुलाई 2025/ 05.01