राज्य
04-Jul-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। लेखक संघ के जबलपुर ईकाई की बैठक श्रीजानकीरमण महाविद्यालय परिसर में आयोजित की गई, जिसमें जबलपुर ईकाई के पुर्नगठन एवं आगामी कार्ययोजना के विषय पर चर्चा की गई| इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य विजय तिवारी किसलय ने लेखक संघ की प्रस्तावना पर विचार व्यक्त किए| डॉ. संध्या जैन श्रुति के द्वारा संघ की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला डॉ.कौशल दुबे ने नये लेखकों को संस्था से जोड़ने की बात कही ,डॉ.बैजनाथ गौतम ने सांस्कृतिक गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर तय करने की बात की सोहन सलिल ने युवा लेखकों को शामिल करने पर बल दिया डॉ.अरुणा पांडे ने नवोदित महिला लेखकों को शामिल करने पर जोर दिया, बसंत मिश्र द्वारा कहा गया कि जबलपुर के साहित्य जगत का एक वार्षिक कार्यक्रम कैलेंडर हो, ताकि एक ही दिन में एक ही साहित्यक कार्यक्रम हो ताकि सभी साहित्यप्रेमी एक ही जगह एकत्र हो सकें, जबलपर की समस्त संस्थायें इसके लिए अपने कार्यक्रम पहले से घोषत करें। अभिमन्यु जैन ने सदस्यों से संघ को सभी से तन मन धन से सहयोग करने का आग्रह किया सुरेश मिश्र विचित्र ने शहर मे इसकी पुनर्गठन से नवोदित लेखकों को अवसर मिलेगा ।बैठक का संचालन अजय मिश्रा द्वारा किया गया बैठक मे स्थानीय संयोजक डॉ.अभिजात त्रिपाठी द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।बैठक मे पंडित राजेश दुबे बबलू महराज,आचार्य विनोद नयन, द्वारका गुप्त, उदयभानु तिवारी, राकेश सिंह राठौर,अनुराग तिवारी,रमाकांत ताम्रकार, अखिलेश त्रिपाठी,अशोक जैन,हर्षित झा विनय शर्मा चन्द्र कातं जैन आदि उपस्थित रहे। सुनील साहू / मोनिका/ 04 जुलाई 2025/ 05.38