राज्य
04-Jul-2025


74 हजार रुपए का था ईनाम, रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ जबलपुर, (ईएमएस)। करोड़ों रुपए की धान घोटालें के आरोपी मास्टर माइंड प्रभारी जिला प्रबंधक दिलीप किरार को पुलिस ने छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया है| उसकी गिरफ्तारी पर कुल 74 हजार रुपए का इनाम घोषित था| लंबे समय से वह फरार चल रहा था| पुलिस की माने तो आरोपी दिलीप किरार ने पाटन, कुण्डम, सिहोरा, मझगवॉ, मझोली, कटंगी, गोसलपुर, भेडाघाट, पनागर, बेलखेड़ा, बरेला, गोराबाजार थाना क्षेत्र में स्थित धान उपार्जन के दौरान व्यापाक पैमाने पर धोखाधड़ी और घोटाला किया| इस मामलें में पुलिस ने प्रभारी जिला प्रबंधक दिलीप किरार को पूरे घोटाले का मास्टर माइंड मानते हुए दर्जनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है सभी खिलाफ इनाम घोषित किए गए| उपरोक्त थाने में दिलीप किरार के नाम धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज है| क्राईम ब्रांच और पाटन पुलिस की टीम ने सूचना मिलते ही छतरपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने बताया कि इस मामलें में तीन आरोपी गंधर्व सिंह, पंकज प्रधान एवं संतोष कुमार शुक्ला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है| अभी कई आरोपी फरार हैं| छत्तरपुर से गिरफ्तार किए गए खटीक मोहल्ला निवासी प्रभारी जिला प्रबंधक दिलीप किरार को न्यायलय में पेश कर रिमांड पर लिया गया| उससे पाटन थाने में आगे की पूछताछ की जा रही है| उल्लेखनीय है कि आरोपी दिलीप किरार के विरूद्ध थाना पाटन की तरह ही थाना कुण्डम, सिहोरा, मझगवॉ, मझोली, कटंगी, गोसलपुर, भेडाघाट, पनागर, बेलखेड़ा, बरेला, गोराबाजार में भी धोखाधडी के प्रकरण दर्ज है फरार आरोपी दिलीप किरार की गिरफ्तारी पर कुल 74 हजार रूपये ईनाम घोषित है। सभी थानों में उनकी लंबित गिरफ्तारी की जा रही है| करोड़ो रूपय के धान घोटाले के आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह राजपूत एवं अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन मे क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, आरक्षक आशुतोष बघेल, जयप्रकाश तथा सायबर सेल के सहायक उप निरीक्षक कपूर सिंह, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक जितेन्द्र राउत, अरविंद सूर्यवंशी एवं चौकी प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक विपिन तिवारी,थाना पाटन के आरक्षक रूपेश की सराहनीय भूमिका रही। सुनील साहू / मोनिका/ 04 जुलाई 2025/ 06.00