05-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) आरबीआइ के नियमों के बैंक खाता धारकों को उनके जोखिम स्तर के आधार पर समय-समय पर केवाईसी अपडेट करना जरूरी है। जिसके चलते खाताधारक को जोखिम अनुसार 10 साल, आठ साल और हर 2 साल में केवाईसी अपडेट कराना होता है। इसके चलते ही यूनियन बैंक आफ इंडिया ने री-केवाईसी के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। रि केवाईसी अपडेट करने की सुविधा देने के लिए यूनियन बैंक आफ इंडिया एटीएम, व्योम (मोबाइल बैंकिंग), इंटरनेट बैंकिंग, री-केवाईसी पोर्टल, कार्पोरेट वेबसाइट, यूवीकान वाट्सएप बैंकिंग एवं वीसी के माध्यम से री-केवाईसी अपडेट करने के विभिन्न तरीके अपना रहा है। मध्य प्रदेश की विभिन्न शाखाओं में इसे लेकर मेगा अभियान चलाया जा रहा है ताकि सभी ग्राहक आसानी से अपना केवाईसी अपडेट कर सकें और उनकी बैंकिंग सेवाएं बिना किसी बाधा के जारी रख सकें। आनन्द पुरोहित/ 05 जुलाई 2025