क्षेत्रीय
08-Jul-2025


खरगोन (ईएमएस)। जिले में जैविक खेती के नाम रसायनिक कपास बेचे जाने की शिकायतों के मामले थमते नजर नही आ रहे है। इसमें करोड़ों रुपए के घोटाले के साथ ही किसानों के साथ धोखाधाड़ी किए जाने के आरोप लग रहे है। मंगलवार को फिर 4 कंपनियों की नामजद शिकायत कलेक्टर एवं कृषि उपसंचालक के पास पहुंची है। शिकायत में बताया कि किसानों के नाम पर कागजों में जैविक खेती दशाई गई है, जबकि न तो कृषि विभाग न ही जिला प्रशासन के बाद कपास की जैविक खेती करने वाले किसानों का कोई स्पष्ट रिकार्ड है। शिकायतकर्ता रामदास पिता विक्रम, फूलसिंह पिता रायसिंह, सरदार पिता फूलसिंह, श्यामदास पिता विक्रम आदि ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी अनुमति के बिना उनके नाम और दस्तावेजों का इस्तेमाल करके फर्जी जैविक प्रमाण पत्र और ट्रांजेक्शन सर्टिफिकेट बनाए गए। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैविक कपास की बिक्री की गई। इस घोटाले में नामजद व्यापारी और निजी कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इस मामले की शिकायत कृषि अधिकारियों को भी की गई है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कृषि अधिकारी ने मामले की जांच कर कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपे जाने का आश्वासन दिया है। ईएमएस/नाजिम शेख/ 08 जुलाई 2025