क्षेत्रीय
08-Jul-2025
...


रायपुर,(ईएमएस)। रेडक्राॅस सभाकक्ष में आज डाॅ. गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी जिला रायपुर की अध्यक्षता में एवं आयुक्त नगर निगम विश्वदीप, सी.ई.ओ. जिला पंचायत रायपुर कुमार बिश्वरंजन, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव डाॅ. मिथिलेश चौधरी, जिला रेडक्राॅस के चेयरमेन राजू शर्मा, वाईस चेयरमेन डाॅ. प्रीति नारायण एवं समस्त सदस्यों के उपस्थिति में जिला प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जूनियर रेडक्राॅस सोसायटी का 10 प्रतिशत अंशदान राशि के संबंध में जिला कलेक्टर महोदय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल से अंशदान राशि, जिला रेडक्राॅस सोसायटी में जमा किया जावे। वर्ष 2023-24 में मात्र 30 स्कूल एवं वर्ष 2024-25 में मात्र 25 स्कूल द्वारा ही जे.आर.सी. का अंशदान प्राप्त हुआ है। जो कि जिले के स्कूल की संख्या के अनुसार बहुत ही कम है। कलेक्टर द्वारा, जिले के प्रत्येक हाई स्कूल एंव हायर सेकेण्डरी स्कूल में रेडक्राॅस की जानकारी एवं प्राथमिक सहायता उपचार की प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर तैयार करने के निर्देश दिये गये। तथा मास्टर ट्रेनर्स के लिए 1 वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया । रेडक्राॅस सदस्यता के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक प्रबंध समिति के सदस्य अपने-अपने स्तर पर नये सदस्य बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। एवं अधिक से अधिक सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहे। जिले में अधिक से अधिक ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ व्ही.के. खण्डेलवाल, रेडक्राॅस संरक्षक सदस्य सीताराम अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार कश्यप एवं उपसंरक्षक सदस्य डाॅ. एस जोसेफ, सहायक प्रबंधक देवप्रकाश कुर्रे और प्रबंध समिति के सदस्य डाॅ. सत्यनारायण पाण्डेय, डाॅ. श्वेता सोनवानी, डाॅ. पंकज किशोर, मनीष मेजरवार, डाॅ. राखी चैहान, गजेन्द्र डोंगरे, अश्वनी पाण्डेय, अशोक कुमार सिंह, स्वतंत्र रहंगडाले, उपस्थित रहे। सत्यप्रकाश/किसुन/08 जुलाई 2025