रायपुर,(ईएमएस)। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने कहा राजस्व प्रकरणों का जल्द निपटारा करें। आम जनता को शासकीय योजना का लाभ प्रदान करें। कार्यालय में आने वाले आमजनों की समस्या को सवेंदनशीलता से सुनें और समाधान करने का प्रयास करेें। कलेक्टर ने कहा कि बारिश का मौसम की शुरूआत हो गई है। संबधित विभाग एलर्ट रहें रायपुर नगर निगम सहित अन्य नगरीय निकाय साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। यदि कहीं पर जल भराव की स्थिति हो तो उसे खाली करवाएं। स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए तैयारी रखें आवश्यक दवाईयों का स्टाक बनाए रखें। सिंचाई विभाग पानी छोड़ने की स्थिति में प्रशासन को पूर्व में सूचना प्रदान करें ताकि अन्य विभाग आवश्यक तैयारी कर सके । कलेक्टर ने कहा कि पशुधन विकास विभाग पशुओं के लिए चारा इत्यादि का इंतजाम रखें। पीएचई विभाग स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए पेयजल स्रोतों का क्लोरीनेशन करते रहें, ताकि आमजनों को साफ पेयजल प्राप्त हो। इस अवसर डीएफओ लोकनाथ पटेल, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। सत्यप्रकाश/किसुन/08 जुलाई 2025