क्षेत्रीय
08-Jul-2025


भिलाई (ईएमएस)। सेक्टर-2 स्थित भिलाई विद्यालय में सोमवार 07 जुलाई को स्काउट्स-गाइड्स, ईको क्लब एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक नगर प्रशासन ए. बी. श्रीनिवास तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक उद्यानिकी डॉ. एन. के. जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा वृक्ष पूजन, पौधारोपण एवं वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधने की परंपरा निभाई गई। शाला नायक रूद्र सिंह राजपूत एवं शाला नायिका सोनम देवांगन द्वारा पौधा भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। संगीत शिक्षक सतीश मिश्रा एवं शैलेन्द्र भोई के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्काउट्स-गाइड्स रिया, ख्वाहिश, श्रेया एवं श्रुति ने पर्यावरण विषय पर अपने विचार एवं कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विशेष रूप से उप महाप्रबंधक सीएसआर श्रीमती अपर्णा चंद्रा, वरिष्ठ प्रबंधक उद्यानिकी मृदुल गुप्ता तथा भारत स्काउट गाइड जिला संघ, भिलाई से सुश्री कीर्तिलता देशमुख, सत्यनारायण साहू एव शीतल चंद्र शर्मा की उपस्थिति रही। ईको क्लब प्रभारी श्रीमती निशी शिवप्पा के मार्गदर्शन में गठित ईको क्लब के नव नियुक्त पदाधिकारियों को अतिथियों द्वारा ईको बैज अलंकरण कर सम्मानित किया गया। इस क्रम में कु. दिव्या उपाध्याय को अध्यक्ष, कु. अंजली साहू को उपाध्यक्ष, कु. भूमिका मंडावी को सचिव तथा कु. सुमन मिश्रा को सहसचिव नियुक्त किया गया। साथ ही अतिरिक्त क्रियाकलाप प्रभारी के रूप में कु. अंजली ठाकुर, कु. एम. सरोनी, सी. एच. पवन कल्याण एवं साईं कृष्णा का चयन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. एन. के. जैन द्वारा उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई व श्रीमती निशी शिवप्पा द्वारा ईको क्लब की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सरिता शाक्य, देवेन्द्र कुमार साहू, पवन अग्रवाल, श्रीमती सविता धपवाल, श्रीमती सजिता राजेश, श्रीमती वंदना सोनवाने, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्रीमती रजनी रजक एवं गोवर्धन साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता अनिल ने किया व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार ने दिया। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 08 जुलाई 2025