इंदौर (ईएमएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज इंदौर में सफलतापूर्वक 53वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया। केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी) में आयोजित इस अदालत में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के BSF के सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं का निवारण किया गया। महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में वेतन एवं लेखा विभाग, भारतीय स्टेट बैंक और सीएसडब्ल्यूटी के अधिकारी मौजूद रहे। लगभग 100 सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन से संबंधित समस्याओं को सुना गया और उनका तत्काल समाधान किया गया। व्यक्तिगत रूप से उपस्थित न हो सकने वाले पूर्व सैनिक ऑनलाइन या पत्राचार के माध्यम से जुड़े। बीएसएफ वर्ष में दो बार ऐसी अदालतों का आयोजन करता है और इंदौर के साथ-साथ यह कोलकाता व जोधपुर में भी आयोजित की जा रही है। पूर्व सैनिकों के आवागमन और जलपान की भी उचित व्यवस्था की गई थी। प्रकाश/8 जुलाई 2025