राष्ट्रीय
09-Jul-2025
...


पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में विपक्ष ने बुधवार यानी आज बिहार बंद बुलाया है। इस बंद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होने पटना पहुंचे हैं। भोजपुर के बिहिया स्टेशन पर पूर्व राजद विधायक भाई दिनेश ने अपने समर्थकों के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोककर नारेबाजी की। 3 मिनट बाद ट्रेन को रवाना करवाया गया। बेगूसराय में राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच-31 को जाम कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जहानाबाद में भी महागठबंधन नेताओं ने मेमू पैसेंजर को रोका और नारेबाजी की। थोड़ी देर बाद पुलिस ने सभी को ट्रैक से हटाया। दरभंगा में प्रदर्शनकारियों ने नमो भारत ट्रेन को रोका।पटना के मनेर में एनएच-30 को जाम किया गया। नेताओं ने आगजनी कर प्रदर्शन किया। माले के नेतृत्व में आरा–सासाराम मुख्य मार्ग को जाम किया गया। इससे सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गईं। पटना के मनेर में राजद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को जाम कर दिया है। इस दौरान आगजनी की जा रही है। प्रदर्शनकारी पुनरिक्षण अभियान का विरोध कर रहे हैं। इलेक्शन कमीशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। बिहार बंद का असर दरभंगा, आरा, वैशाली के साथ-साथ जहानाबाद में भी दिख रहा है। जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पहुंचकर ट्रेन को रोक दी। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात दिखे। प्रदर्शनकारियों को समझाया बुझाया जा रहा है। लेकिन वे मानने को तैयारन नहीं है। आरा और वैशाली में बिहार बंद को लेकर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने आरा स्टेशन पर ट्रेनों का चक्का जाम कर दिया है। वहीं, सड़कों पर भी खूब बवाब हो रहा है। जबकि वैशाली में एनएच जाम कर विरोध जताया जा रहा है। इस दौरान सड़कों पर आगजनी भी देखी जा रही है। जाम से वाहनों की कतार लग गई है। कटिहार में बंद का असर कटिहार जिले के कुर्सेला में राजद नेता गुड्डू यादव के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने एनएच-31 और एसएच-77 को जाम कर दिया है। वे मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क पर बैठकर बंद समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं। पप्पू यादव के समर्थकों का प्रदर्शन सचिवालय हॉल्ट पर पप्पू यादव के समर्थकों ने रेल चक्का जाम के तहत प्रदर्शन किया। समर्थक झंडे-बैनर लेकर रेल पटरियों पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे रेल सेवा को रोककर सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। पुलिस बल मौके पर मौजूद है और प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिशें जारी हैं। इस दौरान ट्रेन संचालन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा। दरभंगा में नमो भारत ट्रेन रोकी बिहार बंद का असर दिखने लगा है। जयनगर से पटना जाने वाली नमो भारत ट्रेन को दरभंगा स्टेशन पर रोक दिया गया। विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी की जा रही है। वहीं, ट्रेन रुकने से गाड़ी में सवार यात्री काफी परेशान हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/09जुलाई2025 ---------------------------------