नई दिल्ली (ईएमएस)। आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) केवल तकनीक का हिस्सा नहीं रह गया है, बल्कि यह अब कला और संगीत जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में भी क्रांति ला रहा है। इसका बेहतरीन उदाहरण है — द वेलवेट सनडाउन नामक एक म्यूजिक बैंड, जिसे एक शख्स ने एआई की मदद से घर बैठे खड़ा किया और कुछ ही हफ्तों में लाखों फॉलोअर्स जुटा लिए। एआई-वॉयस क्लोनिंग और सिंगिंग मॉडल का इस्तेमाल: बैंड के क्रिएटर ने एआई सिंगिंग टूल्स का उपयोग किया, जैसे: सुनो एआई, या ओपन एआई के जैकबाक्स जैसे मॉडल इनसे उन्होंने अपनी पसंद की आवाज़ (कभी खुद की, कभी किसी वर्चुअल आर्टिस्ट की) को क्लोन किया और उसमें गाने कंपोज किए। गानों के बोल भी एआई ने तैयार किए, जिससे भाषा और शैली में विविधता आई। इंस्टाग्राम और स्पॉटिफाई पर बैंड की पहचान बनाने के लिए मिडजर्नी या डेला ई जैसे टूल्स से बैंड मेंबर्स के फोटोज और एल्बम आर्ट तैयार की गई। हर बैंड मेंबर का एक फिक्शनल नाम और कैरेक्टर प्रोफाइल भी तैयार किया गया। सोशल मीडिया पर कैप्शन और पोस्ट भी एआई से तैयार हुए, जिससे लगातार कंटेंट बना और इंटरैक्शन बढ़ा। आशीष दुबे / 09 जुलाई 2025