09-Jul-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। खाद्य एवं पोषण सुरक्षा मिशन दलहन वर्ष 2025-26 योजनान्तर्गत विकासखंड सिहोरा के ग्राम पंचायत मढ़ाबंजर विधायक संतोष बडकड़े विधायक सिहोरा की अध्यक्षता में अरहर एवं उड़द मिनीकिट का नि:शुल्क बीज वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य शिवचरण कुशराम, पवन गुप्ता, आशुतोष रजक, शरद यादव, सरपंच कोमल सिंह मरावी सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे.एस.राठौर, कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे। बीज वितरण के दौरान वृषभान अहिरवार, सुमित पाटकर, श्रीमती मीना जाटव एवं सुश्री अदिति सिंह के सहित क्षेत्रीय कृषकगण उपस्थित थे। सुनील साहू / मोनिका / 09 जुलाई 2025/ 01.46