उत्तराखंड में फटे बादल, मध्यप्रदेश में कई बांधों के गेट खुले, नर्मदा उफान पर नई दिल्ली,(ईएमएस)। यूपी में बुधवार को भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश का पानी अयोध्या में घरों में भर गया। प्रयागराज में बारिश के पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। वाराणसी में अस्सी घाट पानी में डूब गए। इसके चलते गंगा आरती का स्थान बदला गया है। वहीं मध्य प्रदेश में नर्मदा उफान पर है। मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया जिले बाढ़ की चपेट में हैं। छतरपुर के बान सुजारा डैम के 12 गेट खोले दिए गए। दमोह में सतधरू-साजली बांध के 3-3 गेट खोले गए। वहीं जबलपुर में बरगी डैम के 17 गेट खोले गए हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में लगातार तेज बारिश से न्यू नरसाला इलाके में घर और गाड़ियां पानी में डूब गईं। नागपुर नगर निगम ने नाव की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। उत्तराखंड में भी हालात खराब है मानसून जमकर बरस रहा है। मंगलवार को चमोली जिले के नंदप्रयाग घाट के पास मुख गांव में बादल फटने से तबाही मच गई। एसडीआरएफ ने बताया कि जनहानि की सूचना नहीं है। सर्च ऑपरेशन जारी है। अगले चार दिन राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं मध्यप्रदेशा के नरसिंहपुर में तीन बच्चों नदी में डूब गए है। इनमें से एक का शव मिला है, दो की तलाश जारी है। तीनों मंगलवार शाम सींगरी नदी के पास डैम देखने गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों बच्चे शाम को घर से निकले थे। रात 9 बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजन ने पुलिस को सूचना दी। 25 पुलिसकर्मियों ने रात से ही सर्च ऑपरेशन चलाया। देर रात 11 साल के अक्षत मेहरा का शव सींगरी नदी के निचले हिस्से में मिला। 12 साल का वासु अग्रवाल और 11 साल का कृष्णा प्रजापति अभी लापता हैं। बुधवार को रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के बराज गांव में मंगलवार को 5 किसान और एक महिला कटान नदी और श्यामरी नदी के बीच बने टापू पर फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ टीम ने सभी को सुरक्षित निकाला। थाना प्रभारी ने बताया कि ये लोग दोनों नदियों के बीच स्थित खेतों में बुवाई के लिए गए थे। बारिश के चलते जलस्तर अचानक बढ़ गया और सभी टापू पर फंस गए। वहीं मध्यप्रदेश के बैतूल के बीजादेही थाना क्षेत्र में बोलेरो नदी में बह गई। घटना ढोढरामऊ गांव के पास मोरड नदी की है। ग्रामीणों ने ड्राइवर और गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बोड वन गांव के शिक्षक गौतम चिचोली की ओर जा रहे थे। ग्रामीणों के मना करने के बावजूद उन्होंने बोलेरो रपटे पर उतार दी। तेज बहाव में गाड़ी बह गई। उत्तराखंड के धारचूला क्षेत्र की दारमा घाटी के तीजम गांव में मंगलवार रात को बादल फट गया। इससे नदी का जलस्तर बढ़ गया और पुल बह गए। सिराज/ईएमएस 09जुलाई25 -------------------------------