खुफिया व साइबर एजेंसियों के साथ मिलकर मजबूत तंत्र बना रही एनआईए नई दिल्ली,(ईएमएस)। एनआईए सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी सामग्री अपलोड करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। एनआईए खुफिया और साइबर सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर मजबूत तंत्र बना रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजेंसियां यह कार्रवाई करने की तैयारी इसलिए कर रही हैं कि आतंकी संगठन अक्सर कट्टपंथ फैलाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। बता दें हाल में ही खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू, गैंगस्टर गोल्डी बरार और अन्य भारत विरोधी लोगों के ऑनलाइन वीडियो भारत सरकार ने ब्लॉक किए हैं। वहीं एजेंसियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को नए फ्रेमवर्क के तहत उनकी जिम्मेदारियों के बारे में औपचारिक रूप से सूचित करेंगी। नए ज्वाइंट प्लान के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को अपने तंत्र के जरिए राष्ट्र विरोधी और भ्रामक कंटेंट पर नजर रखना और उसे हटाना होगा। इसके अतिरिक्त सरकार को नियमित रूप से पोस्ट पर की गई कार्रवाई के बारे में अपडेट देना होगा। इसमें विदेश से अपलोड की गई सामग्री भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कानून के तहत न केवल भारत के बाहर से ऐसी सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, बल्कि देश के अंदर भी इस तरह की पोस्ट करने वाले व्यक्तियों और नेटवर्क के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सिराज/ईएमएस 09जुलाई25 -------------------------------