हथियार तुरंत भेजने का दिया आदेश, जल्द युद्ध खत्म कराने की कही बात वॉशिंगटन डीसी,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई पर रोक लगाने से नाराज है। रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने ट्रम्प को बताए बिना सप्लाई रोक दी थी। इस फैसले से हैरान ट्रंप ने यूक्रेन को दोबारा हथियार भेजने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते पेंटागन ने ऐलान किया था कि अमेरिका यूक्रेन को कुछ जरूरी हथियार जैसे एयर डिफेंस मिसाइलें, प्रिसिशन गाइडेड आर्टिलरी, पैट्रियट और हेलफायर मिसाइलें नहीं देगा। इसके पीछे कारण बताया था कि अमेरिका के अपने स्टॉक में इन हथियारों की कमी हो गई है, जिस पर अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी ने हस्ताक्षर किए थे, लेकिन ट्रम्प को इस फैसले की जानकारी नहीं दी गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इसे व्हाइट हाउस से बात किए बिना लिया गया कदम बताया। एक रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट बैठक में ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पुतिन हमें हर बार झूठी बातें बताते हैं। वह बहुत मीठा बोलता है, लेकिन उसका कोई मतलब नहीं। ट्रंप ने कहा कि वह युद्ध जल्द खत्म करना चाहते हैं लेकिन पुतिन की वजह से शांति वार्ता आगे नहीं बढ़ पा रही है। ट्रंप ने रूस पर तेल उद्योग से जुड़ी पाबंदियों को लेकर चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे एक प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं जिसके तहत रूसी तेल खरीद रहे भारत और चीन जैसे देशों पर 500फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से जंग लगातार जारी है। अमेरिका यूक्रेन को सैन्य मदद देने वाला सबसे बड़ा देश है। अमेरिका ने जंग शुरू होने के बाद से यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम, ड्रोन, रॉकेट लॉन्चर, रडार, टैंक और कई एंटी रडार जैसे हथियार दिए हैं। यूक्रेन ने अमेरिका और यूरोप से और सैन्य मदद मांगी थी। जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन को अपने हवाई रक्षा प्रणाली और ड्रोन उत्पादन बढ़ाना जरूरी है। सिराज/ईएमएस 09जुलाई25