09-Jul-2025
...


लड़की को अगवा कर राजस्थान में की शादी के नाम पर डील - 2.75 लाख में शपथ पत्र के आधार पर राजस्थान के युवक से करा दी शादी - बचपन की सहेली ने ही की सौदेबाज़ी, रिश्तेदार भी शामिल - महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार, कई फरार भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की हबीबगंज थाना पुलिस ने हृयूमन ट्रैफिकिंग गिरोह के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियो में शामिल महिला भोपाल की और युवक राजस्थान का रहने वाला है। गिरोह ने भोपाल की रहने वाली लड़की की शादी के नाम पर पौने तीन लाख रुपये में डील करते हुए उसे राजस्थान ले जाकर वहॉ के रहने वाले एक व्यक्ति से शपथ पत्र पर उसकी शादी करा दी। करीब 6 माह बाद उसे दस्तयाब किया गया है, मानव तस्करी के इस गिरोह के चार नामजद सहित अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। लड़की की सौदेबाजी उसकी बचपन की सहेली ने ही की थी, वहीं उसका एक रिश्तेदार भी इसमें शामिल है। हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव कुमार चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया की बीती 6 फरवरी 2025 को अरेरा कॉलोनी इलाके में रहने वाली 48 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की 2 फरवरी को उसकी बेटी कोचिंग नहीं गई थी, जिसे लेकर उसे फटकार लगाई थी। इसके बाद उसी दिन शाम करीब 7 बजे बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसकी कुछ पता नहीं चल सका है। परिवार वालो ने आशंका जताई की अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर उसका अपहरण किया गया है। पुलिस ने जॉच के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर उसकी खोजबीन के प्रयास शुरु किये। काफी प्रयासो के बाद 5 जुलाई 2025 को पुलिस टीम ने लड़की को फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान से दस्तयाब कर लिया। पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज कराये गये जिसमें उसने बताया की गुस्से में आकर घर से निकलकर अपनी बचपन की सहेली अंकिता के पास झालावाड़ राजस्थान गई थी। अंकिता 12 नंबर मल्टी भोपाल की ही रहने वाली है। बाद में अंकिता को खबर लगी की भोपाल से उसके पास आई सहेली को पुलिस ढूंढ रही है, और उसकी तलाश में पुलिस उसके भोपाल स्थित घर पहुंच रही है। इस पर उसने भोपाल में हरने वाली अपनी ननद दुर्गा कसवे को कहा की वह उसकी सहेली को पुलिस थाने ले जाकर पेश करवा दे। इसके बाद उसने अपनी परिचित कुसुम विश्वकर्मा से सहेली को मिलवाया। 19 अप्रैल को कुसुम विश्वकर्मा उसे अपने साथ लेकर अपने घर द्वारका नगर बजरिया पहुचीं। कुछ दिन बाद 29 जून 2025 को अपनी साथी रोशनी और प्रदीप जैन, ओर सुनील के साथ मिलकर लड़की को जिला गुना आरोन ले जाकर नरेंद्र कुमार निवासी फतेपुर जिला सीकर राजस्थान से रकम लेकर उसका सौदा करते हुए शपथ पत्र पर शादी करवा दी। मामले में पुलिस ने लड़की को लेकर जाने वाली कुसुम विश्वकर्मा पति उमाशंकर विश्वकर्मा (47) निवासी मकान नबर150 विंध्याचल वैली व मकान नंबर 3 मालती अपार्टमेंट पार्षिव अपार्टमेंट के पास राजेन्द्र नगर स्टेशन बजरिया और नरेन्द्र कुमार डारा उर्फ मोदी पिता रामलाल सिंह (25) निवासी ग्राम गारिंडा तहसील फतेहपुर जिला सीकर कोतवाली राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। महिला आरोपी कुसुम के खिलाफ भोपाल शहर के थाना स्टेशन बजरिया, छोला मंदि, कमला नगर, जहाँगीराबाद और हबीबगंज थाने में कुल 5 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जॉच के आधार पर पुलिस ने प्रकरण में धारा 143,87 बीएनएस, 3व(1),3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का इजाफा कर गिरफ्तार आरोपियो को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरोह में शामिल दुर्गा, रोशनी, प्रदीप जैन, सुनील सहित अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें गुना और राजस्थान भेजी जाएगी। पुलिस का मानना है की गिरोह के फरार आरोपियो से गिरफ्तारी के बाद इस तरह की और भी वारदातो का खुलासा हो सकता है। जुनेद / 9 जुलाई