जबलपुर, (ईएमएस)। गौरीघाट थाना अतंर्गत वैशाली परिसर गेट के पास शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने पर दो अज्ञात व्यक्ति ने एक युवक के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया| घायल युवक को उपचार के लिए विक्टोरिया असपताल में भर्ती कराया गया है| गौरीघाट पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरु अर्जुनदेव कालोनी गौरीघाट निवासी 47 वर्षीय अनिल हेमराजानी से गत रात लगभग 10.58 बजे वैशाली परिसर गेट के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने वाद विवाद कर शराब पीने के लिए रुपए की मांग की और चाकू से हमला कर घायल कर दिया| पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 09 जुलाई 2025/ 04.59