राष्ट्रीय
09-Jul-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की ज्यूडिशियल कस्टडी 13 अगस्त तक बढ़ाई है। वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राणा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। एनआईए कोर्ट 13 अगस्त को चार्जशीट पर सुनवाई करेगा। ये जांच एजेंसी की आंतकी राणा के खिलाफ दूसरी चार्जशीट है। इसके पहले 2011 में पहली चार्जशीट दायर की गई थी। इसमें एनआईए ने राणा को डेविड हेडली और अन्य आतंकवादियों के साथ 26/11 हमले का साजिशकर्ता बताया था। एनआईए की पूछताछ में राणा ने मुंबई हमले के समय मुंबई में होने और पाकिस्तान का एजेंट होने की बात कबूल ली है। राणा ने माना था कि हमला करने में भी मदद की थी। तहव्वुर को अमेरिका के शिकागो में अक्टूबर 2009 में अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने गिरफ्तार किया था। राणा को 10 अप्रैल 2025 को स्पेशल विमान से अमेरिका से भारत लाया गया था। इसके पहले सोमवार को सामने आया था कि 26/11 आतंकी हमले के वक्त आतंकी राणा मुंबई में था। यह बात आंतकी ने एजेंसी की पूछताछ में कबूल की। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, राणा ने माना है कि वह पाकिस्तानी सेना का एजेंट है। उसने बताया कि उसने हेडली के साथ पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के कई ट्रेनिंग सेशन किए थे। राणा ने यह भी कहा कि लश्कर असल में एक जासूसी नेटवर्क की तरह काम करता है। पूछताछ में शामिल मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच अब राणा को गिरफ्तार करके रिमांड पर लेने की तैयारी में है। अभी राणा एनआईए की न्यायिक हिरासत में है, इस दिल्ली की अदालत ने 9 जुलाई तक बढ़ा दिया है। आशीष दुबे / 09 जुलाई 2025