लुधियाना,(ईएमएस)। पंजाब के लुधियाना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बाइक सवार दो युवक एक युवती की लाश बोरी में भरकर फेंकने पहुंचे थे। घटना फिरोजपुर रोड स्थित आरती चौक के पास की बताई जा रही है। वहां मौजूद एक रेहड़ी वाले को शक हुआ तो उसने उन्हें रोका तो वो भाग गए, जिसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ। उक्त घटना आरती चौक, फिरोजपुर रोड, लुधियाना की है, जहां बुधवार दोपहर के आसपास एक रेहड़ी वाले जीवन ने देखा कि नीली बाइक पर सवार दो युवक फ्लाईओवर के नीचे डिवाइडर पर बोरी फेंकने की कोशिश कर रहे थे। पूछने पर उन्होंने कहा कि खराब आम फेंक रहे हैं। जब शक हुआ तो उन्होंने बाइक सवारों को रोका और बोरी खोलकर देखा, जिसमें एक युवती की लाश थी। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोरी पकड़े युवक ने नीले रंग की सिक्योरिटी गार्ड जैसी ड्रेस पहन रखी थी। लोगों ने बनाया वीडियो जब आसपास के लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो युवकों ने हाथापाई की कोशिश की। इस घटना की सूचना पास खड़े पुलिसकर्मियों को दी गई। जब तक पुलिस पहुंची, आरोपी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने मौके से बरामद बाइक और बोरी को कब्जे में ले लिया है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। शव की नाक से खून निकल रहा था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, बाइक नंबर और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग करते हुए कहा है कि फ्लाईओवर और सुनसान इलाकों में बड़ी वारदात न हो, इसलिए पुलिस को चौकस रहना होगा। इसी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। हिदायत/ईएमएस 09जुलाई25