राष्ट्रीय
09-Jul-2025
...


चंडीगढ़,(ईएमएस)। पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने मिलकर साजिश रची थी। साजिश के तहत गोला बारुद भारत भेजा गया, लेकिन वक्त रहते ही इसका खुलासा हो गया है। पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। भारत- पाकिस्तान बॉडर से भारी तादाद में एके 47 हैंड ग्रेनेड गोला-बारूद बरामद हुआ है। सूत्रों की मानें तो पंजाब में भेजी गई खतरनाक हथियारों की यह खेप खालिस्तान आतंकी रिंदा और आईएसआई के इशारे पर भेजी गई थी। पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने ही भारत मे बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी रिन्दा भारत में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, आईएसआई की मदद से रिंदा ने पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्थानीय अपराधियों और अलगाववादी तत्वों को संगठित करने की कोशिश की। इस खेप में शामिल अत्याधुनिक हथियारों से साफ है कि आतंकियों का इरादा बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने का था। पुलिस अब इस खेप के तार अन्य आतंकी नेटवर्क और तस्करों से जोड़ने की जांच कर रही है। दरअसल, इस खेप में एके-47 राइफलें, हथगोले और अन्य विस्फोटक सामग्री शामिल हैं। पंजाब पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों के बीच सांठगांठ से भारत में आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है। इस सूचना के आधार पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने त्वरित एक्शन लेते हुए सीमावर्ती इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान भारत-पाक सीमा के पास एक गुप्त ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, यह खेप हरविंदर रिंदा के निर्देश पर तस्करी के जरिए भारत लाई गई थी, जिसका मकसद पंजाब और अन्य राज्यों में बड़े पैमाने पर आतंकी हमले करना था। हरविंदर सिंह रिंदा एक कुख्यात खालिस्तानी आतंकी है। वह लंबे समय से पाकिस्तान में छिप कर भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है। वीरेंद्र/ईएमएस/09जुलाई2025 -----------------------------------