क्षेत्रीय
09-Jul-2025


गुरु पूर्णिमा पर जसवाड़ी रोड पर श्रद्धालुओं के लिए रहेगी चाय, कॉफी एवं बिस्किट की व्यवस्था खंडवा (ईएमएस)। नगर में स्थित दादाजी धूनी वाला धाम पर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आने वाले असंख्य श्रद्धालुओं के लिए भावसार बाबा बालक दास आश्रम हिंगलाज वाटिकाद्वारा 10 जुलाई को विशेष प्रसादी वितरण का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पुजारी राजू भावसार ने बताया कि संस्थापक गणेश भावसार के नेतृत्व में भावसार बाबा बालक दास आश्रम समिति सदस्यों द्वारा प्रसादी के रूप मे भावसार बाबा बालक दास जसवादी रोड चीरा खदान श्री सिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर के समीप बाहर से आने वाले भक्तजनों के लिए चाय, कॉफी एवं बिस्किट की व्यवस्था रहेगी। भावसार बाबा बालक दास समिति के समस्त सदस्यों सदस्यों श्रीदादाजी के भक्तगणों से आयोजन का लाभ लेने की अपील की गई है। ईएमएस/09/07/2025