क्षेत्रीय
09-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) गुरु पूर्णिमा पर्व पर मथुरा जाने वाले यात्रियों की जनरल टिकट खिड़कियों से लेकर प्लेटफार्म और ट्रेनों में भारी भीड़ नजर आई। मथुरा की ओर जाने वाली प्रत्येक ट्रेन फुल होकर चली। स्थिति यह रही कि ज्यादातर ट्रेनों में यात्रियों ने पायदान पर बैठकर और गेट पर लटककर यात्रा की। वहीं मथुरा से श्रद्धालुओं के लौटने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। इस कारण मथुरा की ओर से आने वाली ट्रेनों में भी भीड़ नजर आ रही है। बुधवार को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और चार की तरफ बने जनरल टिकट काउंटर की सारी विंडो खोल दी गईं। इसके बावजूद टिकट के लिए लंबी लाइनें लगी नजर आईं। रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए आगरा तक जाने वाले ट्रेनों को मथुरा तक के लिए बढ़ाया, लेकिन यह भी अपर्याप्त रहा। मध्य रात्रि ग्वालियर से मथुरा की ओर जाने वाली उदयपुर इंटरसिटी ताज एक्सप्रेस दादर अमृतसर एक्सप्रेस व दक्षिण एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन के स्लीपर व एसी कोच में भी श्रद्धालु घुस गए। इसके चलते रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मथुरा के लिए ट्रेनों में भीड़ के चलते रेलवे को भी काफी मुनाफा हो रहा है | रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में बल भी तैनात रहा | कई बार श्रद्धालुओं ने ट्रेन की चैन भी खींची | बुधवार को सुबह से लेकर देर रात तक मथुरा की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें भरी हुई नजर आई |