मौसमी बीमारियो पर नियंत्रण हेतु किया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव कटनी (ईएमएस)। वर्षा काल के दौरान नगर के सार्वजनिक मार्गो सहित बस्तियों में जलभराव की समस्या के निदान हेतु निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नालियों एवं नालों में व्याप्त गंदगी एवं गाद आदि की सफाई का कार्य प्राथमिकता से कराया जाकर जलनिकासी के प्रयास किये जा रहे है। इसके साथ ही नगर के संभावित पानी भराव वाले स्थलों में जेसीबी के माध्यम से कच्ची नाली का निर्माण कराया जाकर वर्षा जल निकासी के प्रयास भी अनवरत जारी है। वर्षा जल की निकासी सुगमता से हो सके इस हेतु बुधवार को जे.सी.बी मशीन के माध्यम से वार्ड क्रमांक 1 स्थित राज पैलेस के बाजू बाले नाले की सफाई एवं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित इंडिया होटल के पीछे की नालियों की सफाई, पन्नी कालोनी तथा सरला नगर में सुगमता से वर्षाजल की निकासी हेतु कच्ची नाली की खुदाई के प्रयास किये गए। जबकि वार्ड क्रमांक 11 ,वार्ड क्रमांक 32 बारडोली काॅलेज के बाजू स्थित कच्चे नाले के जाम की सफाई, वार्ड क्रमांक 10 में नाला सफाई की जाकर जाम खुलवाया गया वहीं वार्ड क्रमांक 3 पहरुआ, वार्ड 29 भुमिया टोला की नालियों की सफाई सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले नालियों की सफाई कार्य के साथ ही कच्चे नाली खुदवाई जाकर वर्षाजल निकासी के प्रयास किए गए। कीटनाशक दवा का किया गया छिड़काव निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे नें बारिश के दौरान मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा नियमित साफ-सफाई के साथ ही सघन रूप से वार्डों में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है। बुधवार को वार्ड क्रमांक 38, वार्ड क्रमांक 42 एवं वार्ड क्रमांक 45 की विभिन्न गलियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया। ईएमएस/09/07/2025