क्षेत्रीय
09-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | कार्य सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से अधिकारियों के कार्यों मंे फेरबदल किया गया है। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा जारी आदेशानुसार सहायक यंत्री एपीएस जादौन को अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ प्रभारी कार्यपालन यंत्री, कार्यशाला का दायित्व सौंपा गया। इसके साथ ही उपयंत्री जल प्रदाय विभाग प्रवीण दीक्षित को अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ प्र. सहायक यंत्री जल प्रदाय संधारण उपखण्ड लश्कर पूर्व का दायित्व सौंपा गया। साथ ही उपयंत्री शैलेन्द्र सक्सेना को अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ एस.डब्ल्यू.एम., एस.बी.एम शाखा अंतर्गत प्रभारी सहायक यंत्री का दायित्व सौंपा गया।