ग्वालियर ( ईएमएस ) । गुरू पूर्णिमा पर महामाया शक्तिपीठ चिटनिस की गोठ पर भी विभिन्न आयोजन होंगे। इस मौके पर महामाया शक्ति पीठ से जुडे श्रद्धालु देशभर से ग्वालियर आयेंगे और महामाया शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर गुरू आचार्य बालकृष्ण कोडातकर से मुलाकात कर गुरू पूजन करेंगे। इस मौके पर शक्तिपीठ पर विभिन्न आयोजन भी होंगे। गुरूपूर्णिमा पर आचार्य बालकृष्ण कोडातकर द्वारा भक्तों को कल्पवृक्ष के भी दर्शन कराये जायेंगे। महामाया शक्ति पीठ से जुड़े श्रद्धालु दोपहर से ही पीठ पर पहुंचेंगे और पीठ के आचार्य बालकृष्ण कोडातकर जी के समक्ष महामाई का पूजन अर्चन कर गुरूपूजन करेंगे। पीठ पर आचार्य गुरू के गुरूपूजा के लिये विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया हैं। गुरू पूजा कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालु भक्तांे को आचार्य बालकृष्ण कोडातकर जी द्वारा प्रसाद, आर्शीवाद भी दिया जाएगा। महामाया शक्तिपीठ पर आने वाले गुरूभक्तों को कल्पवृक्ष के भी दर्शन कराये जाऐंगे।