वाराणसी (ईएमएस) । एक पेड़ मां के नाम से वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत एसटीपी रमना स्थित परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री रविन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने आज पवित्र त्रिवेणी (पीपल, बरगद, नीम) के पेड़ का रोपण कर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जनपद में 18 लाख से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। आंकड़े के हिसाब से उत्तर प्रदेश का वन आच्छादन लगभग 25 प्रतिशत है, जबकि 33 प्रतिशत होना चाहिए। कहा कि जितने भी पौधे लगाए जा रहे हैं, उन्हें जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमें अपने ग्रीन कवर को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। स्कूली बच्चों को भी आज यहां से पेड़ दिए जा रहे हैं जिन्हें वे ले जाकर अपने घर, स्कूल आदि में रोपण करेंगे और उनकी देखभाल करेंगे। वृक्षारोपण अभियान का यही उद्देश्य है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। हम सभी इस अभियान से जुड़ें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने कहा कि प्रतिवर्ष तापमान में इजाफा हो रहा है। तेज गर्मी से बचने के लिए पेड़ लगाएं। इससे हमें भरपूर ऑक्सीजन मिलेगा तथा तापमान में भी कमी आएगी। फलदार, छायादार पेड़ लगाने से हमें फल, लकड़ी आदि लाभ भी प्राप्त होता है। मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल में सबसे कम मृत्युदर गांवों में रही, इसका यही कारण था कि गांव का वातावरण बेहतर था। मा प्रधान मंत्री जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण अभियान के किया जा रहा है। उन्होंने बनारसी पान में प्रयोग किए जाने वाले कत्था, साड़ी बनाने में प्रयोग किए जाने वाले रेशम हेतु अर्जुन के पेड़ भी लगाये जा रहे है। पर्यावरण संरक्षण में विशेष भूमिका निभाने वाले पीपल, बरगद, पाकड़, नीम आदि के पेड़ों का भी रोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोपण किए जा रहे समस्त वृक्षों की रक्षा करने भी हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक पेड़ों का हमारे जीवन में अनेक महत्व है।अतः इनकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम के दौरान सभी स्कूली बच्चों को मा0 मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी एवं अधिकारियों द्वारा अभियान के अंतर्गत लगाए जाने हेतु पेड़ वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान कलाकरों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में डीएफओ स्वाति द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त अवसर पर पर्यावरण प्रेमी अनिल सिंह, कलाकार अंशुमान महाराज सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, वन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।पुर्वोत्तर रेलवे मण्डल प्रबंधक द्वारा भी वृहद वृक्षारोपण किया गया। डॉ नरसिंह राम/09जुलाई2025