09-Jul-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। पाटन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कंतोरा के मार्ग पर स्थित शराब दुकान एवं अहाता खुलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश था । क्षेत्र की महिलाओं द्वारा शराब दुकान को बंद कराने लगातार विरोध प्रदर्शन किया गया. एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपे गये. जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई के हस्तक्षेप से शराब दुकान हटाने का निर्णय लिया गया. इसके बाद कंतोरा की महिलाओं ने विधायक अजय बिश्नोई के कार्यालय पहुंचकर विधायक का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर श्रीमती सीता साहू, सीमा साहू, उल्का साहू , एकता साहू सुमन झरिया, किरण,सुलोचना रजक, हीराबाई ज्योति, अरुण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। सुनील साहू / मोनिका / 09 जुलाई 2025/ 06.15