राष्ट्रीय
09-Jul-2025


जगराओं,(ईएमएस)। पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं में फर्जी आधार कार्ड के सहारे लूटपाट के आरोपी को जमानत दिलाने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों मनजीत सिंह और सुरजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया है। जानकारी अनुसार पीड़ित पिपल सिंह को हाल ही में कोर्ट से एक नोटिस मिला, जिसमें बताया गया कि उन्होंने एक आरोपी जसविंदर सिंह की जमानत दी थी, जो अब अदालत में पेश नहीं हो रहा है। पिपल सिंह का कहना है कि उन्होंने कभी किसी की जमानत नहीं दी और जसविंदर को जानते भी नहीं। कोर्ट में जब जमानत के दस्तावेज देखे गए तो पता चला कि आधार कार्ड पर पिपल सिंह का नाम था, लेकिन उस पर किसी और की फोटो और गलत आधार नंबर दर्ज था। इतना ही नहीं, जमानत में गांव के नंबरदार के तौर पर सुरजीत सिंह के दस्तावेज भी लगाए गए थे, जबकि पिपल सिंह ने बताया कि गांव में इस नाम का कोई नंबरदार है ही नहीं। बस स्टैंड चौकी के एएसआई बलराज सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों मनजीत सिंह और सुरजीत सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465, 468, 471 (जालसाजी) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि आरोपी ने जसविंदर सिंह को रिहा कराने के लिए कैसे पूरे दस्तावेज तैयार किए। क्या है मामला? 2020 में रायकोट पुलिस ने जसविंदर सिंह पर लूटपाट का केस दर्ज किया था। 2021 में उसे जमानत मिल गई, लेकिन बाद में वह अदालत में गैरहाजिर रहने लगा। जब कोर्ट ने जमानती को तलब किया, तब जाकर पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया। हिदायत/ईएमएस 09जुलाई25