मधुबनी, (ईएमएस)। बुधवार को बिहार में महागठबंधन ( विपक्ष) द्वारा आयोजित बिहार बंद और चक्का जाम का आह्वान पुरी तरह से फ्लाप एवं बेअसर साबित रहा। इस संबंद्ध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभाशूं झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र कुमार यादव और जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह से ही मधुबनी की सभी दूकानें आम दिनों की तरह खुली रही, सड़कों पर बंद का कोई असर नहीं देखा गया। गाड़ियों का सड़क पर चलना और राहगीरों का आवागमन आम दिनों की तरह सामान्य रूप से रहा। महागठबंधन के नेताओं का स्टेशन और समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन सिर्फ खानापूर्ति रही। मधुबनी की जनता ने मधुबनी बंद को नकार कर साबित किया है कि विपक्ष बिहार में बहुत कमज़ोर है। तीनों नेताओं ने कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को फिर से स्पष्ट जनादेश मिलेगा और बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०९ जुलाई/२०२५/ईएमएस