क्षेत्रीय
09-Jul-2025
...


अलीगढ़ (ईएमएस)। कावड़ यात्रा को देखते हुए मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे हैं हिंदू देवी देवताओं की पीतल की मूर्तियां, 1 महीने से जमकर तैयार हो रही है। शिवलिंग और शिव भगवान की मूर्तियां, अलीगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न शहरों से आ रहे हैं। ऑर्डर, भोले के भक्त कावड़ यात्रा के दौरान इन शिवलिंग और मूर्तियों का करते हैं। इस्तेमाल, ताला और तालीम के नाम से पहचान रखने वाला अलीगढ़ अब मूर्तियों का भी हब बनता हुआ नजर आ रहा है। मूर्ति कारोबारी राजा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि अलीगढ़ में हमारा इंटरनेशनल के नाम से मूर्ति का कारोबार है। हम सन 57 से मूर्तियों का और टैगोर आइटम का कारोबार कर रहे हैं। ज्यादातर हम लोग पीतल की मूर्तियां बनाते हैं, इन मूर्तियों को हम तैयार भी करते हैं और इंटरनेशनल एक्सपोर्ट भी करते हैं। फिलहाल सावन का जो त्यौहार है वह स्टार्ट होने वाला है तो फिलहाल जो डिमांड है वह शिवजी हो गए, और आपका शिवलिंग हो गई, शिव पार्वती का जो परिवार है उसकी ज्यादा मेरे पास डिमांड है, और लगभग और ऑल ओवर इंडिया से ही डिमांड है। जितने भी कार्य करें मेरे पास ज्यादातर मूर्तियों को तैयार करके लाते हैं, मेरे पास यहां सब चीजों की फिनिशिंग होती है। उसके बाद ही हम लोग इन मूर्तियों को अपने ग्राहक को भेजते हैं, मेरे पास हिंदू और मुस्लिम दोनों ही तरीके के कारीगर हैं, फिनिशिंग का काम ज्यादातर मुस्लिम कारीगर करता है। त्योहारों में इन लोगों की एकता हम लोगों को नजर आती है, उसे चीज का हम लोगों के साथ पूरा सपोर्ट करते हैं, सहयोग करते हैं, इस पर्व को देखते हुए एक महीने पहले से मूर्तियां तैयार करना हम शुरू कर देते हैं। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 09 जुलाई 2025