क्षेत्रीय
09-Jul-2025


अलीगढ़ (ईएमएस)। कावड़ यात्रा को लेकर अब एफडीए विभाग एक्शन के मूड में नजर आ रहा है, लापरवाही वरतने बालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं होटल संचालकों को अपने फ्रूट लाइसेंस की प्रति रिसेप्शन पर लगानी होगी। जिससे कि उस व्यक्ति की आसानी से पहचान हो सके, फल विक्रेताओं को रेट लिस्ट भी लगानी होगी। जिस के कावड़ लेकर आ रहे भोले के भक्तों से उल्टे सीधे पैसे वसूले ना जाएं, होटल ढाबा संचालकों के लिए एफडीए विभाग ने क्यूआर कोड भी जारी किया है। एफडीए विभाग में सभी दुकानदारों के लिए एक पोस्टर जारी किया है जिस पर ग्राहक संतुष्टि फीडबैक लिखा हुआ है। सहायक आयुक्त खाद्य दीनानाथ यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि कावड़ यात्रा जो की पवित्र माह शुरू हो रहा है। इसके दृष्टिगत जो भी कावड़ मार्ग पर खाद्य कारोबार करता है उन्हें अपनी दुकान पर लिस्ट लगाने के जो भी उनके लाइसेंस पंजीकृत विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। उन लाइसेंसों को चश्पा कराया जा रहा है, और साथ ही साथ कंज्यूमर की संतुष्टि के लिए, फूड सेफ्टी कनेक्ट एप हम उनके मुख्य स्थान पर डिस्प्ले करा रहे हैं। जिससे कि कोई भी कस्टमर असंतुष्ट होने पर हमें सूचना दे सकता है, जिस पर हम तत्काल कार्रवाई करेंगे। साथ ही साथ ऐसे समस्त मार्गों पर मीट अंडा की दुकान प्रतिबंधित है। यह दुकान बिल्कुल वहां पर नहीं लगेगी, इसके लिए पूरा प्रशासन सख्त है। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 09 जुलाई 2025