क्षेत्रीय
09-Jul-2025


पलामू(ईएमएस)।रोड सेफ्टी को लेकर जोनल आईजी सुनील भास्कर ने बुधवार को समीक्षा बैठक किए।इस बैठक में पलामू डीआईजी के अलावा पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक के दौरान आईजी ने रोड सेफ्टी को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। आईजी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर अच्छे कार्य किये जा रहे है जैसे कि जागरूकता अभियान चलाना, सभी थानों में फर्स्ट एड किट का वितरण करने का निर्देश दिए।इसके अलावा आईजी ने हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान के लिए ससमय उचित अग्रतर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, जिससे कि पीड़ितों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।दुर्घटना की संख्या कम करने के उद्देश्य से ड्रंक एंड ड्राइव मामलों में कार्रवाई के लिए ट्रक और ड्राईवर को भी जांच करने का निर्देश दिया गया। सभी रौलिंग बैरियर्स झारखंड पुलिस का लोगो लगाने का निर्देश दिया गया।वैसे स्थान जहां दुर्घटनाओं की संख्या अधिक हो, उसको चिन्हित कर दुर्घटना में कमी लाने के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। कर्मवीर सिंह/09जुलाई/25