क्षेत्रीय
09-Jul-2025


पश्चिमी सिंहभूम (ईएमएस)।पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र के सारुगाड़ा गांव में मजदूरों से भरी टाटा मैजिक सवारी गाड़ी के ऊपर बिजली का तार गिर गया।इस घटना में गाड़ी असंतुलित हो गई और उस पर सवार करीब आधा दर्जन लोग गिरकर घायल हो गये।बताया गया कि बुधवार को करीब 30 मजदूर टाटा मैजिक सवारी गाड़ी पर सवार होकर धनरोपनी के लिए जोमरो गांव जा रहे थे।इसी दौरान सारुगाड़ा गांव के समीप गाड़ी पर ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूटकर गिर गया।इससे चालक का संतुलन बिगड़ गया। इससे गाड़ी में सवार करीब छह लोग गिरकर घायल हो गये। घटना के बाद तत्काल बिजली तार का कनेक्शन काट दिया गया, जिससे बड़ी घटना होने से टल गई।घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में जस्टीन पूर्ति, बालेन पूर्ति, याकूब पूर्ति, जूलियन पूर्ति, अभिराम टूटी व एक अन्य मजदूर शामिल है। कर्मवीर सिंह/09जुलाई/25