धनबाद(ईएमएस)।धनबाद जिले की शराब दुकानों में कार्यरत दर्जनों सेल्समैन बुधवार को गोल्फ ग्राउंड में अपनी समस्याओं को लेकर बैठक की। बैठक में बकाया वेतन, अनुचित सेवा शर्तें और नौकरी से निकाले जाने जैसे मुद्दों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।सेल्समैनों ने आरोप लगाया कि कई कर्मचारियों को बिना पूर्व सूचना और वैध कारण के नौकरी से हटा दिया गया है। महीनों से वेतन का भुगतान भी नहीं हुआ है।सेल्समैन मोती लाल गुप्ता ने बताया कि कंपनी टेकओवर के बाद पुराने स्टाफ को हटाने की नीति अपना रही है। जबकि जिले के 450 सेल्समैन का पूर्व की फ्रंटलाइन कंपनी के कार्यकाल में 4 महीने, ए टू जेड में 4 महीने, मार्शल में 10 महीने और वर्तमान की आरके कंपनी में 3 महीने का वेतन अब भी लंबित है। सभी सेल्समैनों का कुल बकाया 21 महीने तक पहुंच गया है जो औसतन प्रति व्यक्ति 15,000 रुपये मासिक के हिसाब से एक बड़ी राशि है। उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने पहले आश्वासन दिया था कि 4–5 दिनों में भुगतान हो जाएगा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सेल्समैनों ने असिस्टेंट कमिश्नर से मामले में शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन छेड़ेंगे। कर्मवीर सिंह/09जुलाई/25